भोपाल। मदरसे में मारपीट से परेशान एक बच्चा भाग कर भोपाल आ गया है। चाइल्ड लाइन ने बच्चे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुअा। इस मामले में चाइल्ड लाइन ने कोहेफिजा मामले में प्रकरण दर्ज कराया है।
बच्चा आष्टा के कन्नौद क्षेत्र का है। वह मारपीट के डर से देवास जाने वाली बस की बजाय भोपाल की बस में चढ़ गया था। कन्नौद के नीमखेड़ा मदरसे से भागकर भोपाल पहुंचे 9 साल के बच्चे ने काउंसलिंग में बताया कि मदरसे में उसे डंडे और पाइप के टुकड़े से मारा जाता है। यहां यह डायल 100 के माध्यम से चाइल्ड लाइन के पास पहुंचा।
इस दौरान बच्चे के पिता से संपर्क होने पर पिता ने बच्चे को लेने के लिए अगले दिन आने की बात की। इसके बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया। मामले में जब बच्चे के पिता से बात की गई तो वे चुप रहे। वे मदरसे के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहते थे। बाल कल्याण समिति के सदस्य राजीव जैन ने बताया कि चाइल्ड लाइन ने मामले की सूचना दी है। मामले की मंगलवार काे सुनवाई की जाएगी।