दिल्ली में घटा अपराध का ग्राफ, पिछले साल की तुलना में 15 से 31 मार्च के बीच किडनैंपिंग और लूटपाट की वारदातों में कमी



नई दिल्ली. दिल्ली में काेरोना वायरस की दहशत और लॉकडाउन की वजह से अपराध के ग्राफ में काफी कमी देखने को मिली है। बात चाहे स्ट्रीट क्राइम की हो, घर में सेंधमारी की या फिर वाहन चोरी की, हर जगह आंकड़े काफी हद तक घट गए हैं। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काफी हद तक कंट्रोल में है। इसके पीछे की एक वजह यह भी है क्योंकि पुलिस का ज्यादातर स्टाफ सड़क पर ड्यूटी पर तैनात है। 


सड़क हादसे घटे 


दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ एसीपी अनिल मित्तल ने पिछले साल 15 मार्च से 31 मार्च के बीच हुए अपराध का ब्यौरा पेश किया। इसकी तुलना चालू वर्ष से की गई है, जो पुलिस के लिए काफी राहत लेकर आई है। अगर सड़क दुर्घटना में मौत की बात की जाए तो इस साल 17 दिन में पूरी दिल्ली में औसतन एक ही शख्स की जान गई है। केवल वाहन चोरी की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके पीछे भी पुलिस की एक अलग दलील है, क्योंकि घर में चोरी और वाहन चोरी जैसे केस आम लोगाें की सहूलियत को ध्यान में रख ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा है। ऐसे में दिल्ली के आसपास राज्य में रहने वाले लोग भी ऑनलाइन पुलिस में शिकायत दर्ज करवा देते हैं, ताकि उन्हें उन्हें इंशोरेंस क्लेम मिल सके।


पिछले वर्ष हुए वारदात के मामले

















































लूटपाट 109
बच्चे का अपहरण    1
वसूली   13
झपटमारी  294
सेंधमारी 126
वाहन चोरी  1982
घर में चोरी  121
महिलाओं से छेड़छाड़  144
किडनैपिंग    259
सड़क हादसे में मौत    48
नॉर्मल हादसा  216

चालू वर्ष में हुए वारदात के मामले













































लूटपाट  53
बच्चे का अपहरण 0
वसूली  3
झपटमारी    181
सेंधमारी  55
वाहन चोरी  1243
महिलाओं से छेड़छाड़  72
किडनैपिंग    150
सड़क हादसे में मौत  19
नॉर्मल हादसा  112

इधर... लॉकडाउन का फायदा उठाकर लूटपाट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार


देश भर में जारी लॉकडाउन को जिले में लागू करने और नियम को तोडने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम ने 2 कुख्यात बदमाशों को पकड़ा है। दोनों लॉकडाउन का फायदा उठाकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अनिल उर्फ मोनू और अभिषेक उर्फ भूरा के रुप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, 3 कारतूस और 1 स्विफ्ट कार बरामद की है। पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों पर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं, जिसमे हत्या, डकैती, लूट जैसे मामले हैं। डीसीपी आंटो अल्फोंस ने बताया कि लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने को लेकर पुलिस सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच अभियान चला रही है।