नई दिल्ली. ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट से सरकारी सेवाएं देने के साझा केंद्र चलाने वाली विशेष प्रयोजन कंपनी ‘सीएससी एसपीवी’ के नेटवर्क पर डेटा उपभोग में एक माह के भीतर 100 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। सीएससी के नेटवर्क पर 10 मार्च को डेटा उपभोग 2.7 टेराबाइट था जो 30 मार्च तक बढ़कर 4.7 टेराबाइट हो गया। सीएससी एसपीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश त्यागी ने कहा कि, ‘डेटा उपभोग की प्रवृत्ति के आकलन के हिसाब से सीएससी एसपीवी के नेटवर्क पर इसके उपभोग में आज की तारीख तक करीब 100 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।’
ग्रामीण इलाकों में डेटा उपभोग में वृद्धि के साथ-साथ तार के माध्यम से घर तक इंटरनेट पहुंचाने की मांग भी बढ़ी है। 20 मार्च तक 50,000 ग्राम पंचायतों में तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। सीएससी अपनी वाई-फाई चौपाल सेवाओं के माध्यम से करीब 25,000 ग्राम पंचायतों में वाई-फाई हॉट-स्पॉट की सेवा भी उपलब्ध कराती है।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया के पास इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने का लाइसेंस है। इस पर पंचायत स्तरों पर ‘भारत नेट’ योजना लागू करने की जिम्मेदारी है। देश के 60 करोड़ से अधिक इंटरनेट उपभोक्ता में से 29 करोड़ ग्रामीण इलाकों से हैं।