निजामुद्दीन मरकज के दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या हुई छह

फैल रहा है वायरस 



नई दिल्ली . राजधानी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या निजामुद्दीन मरकज के लोगों की वजह से तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को 24 घंटे में 93 कोरोना पॉजिटव मामले सामने आए। इसमें 77 मरकज से जुड़े हैं। इसके साथ ही अब तक दिल्ली में कुल कोरोना पॉजिटव की संख्या बढ़कर 386 पहुंच गई है। इसमें 259 निजामुद्दीन के मरकज से जुडे़ लोग हैं। वहीं, निजामुद्दीन के मरकज के ही दो कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है। जिसके साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 6 पहुंच गई है। इससे पहले भी मरकज के दो कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है।


हेल्थ सर्विस ने जारी किया हेल्थ बुलेटेन


दिल्ली सरकार के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस की तरफ से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटेन के अनुसार 386 में 259 लोग निजामुद्दीन के मरकज से जुड़े हैं। 58 लोग विदेश से लौटे हैं। और 38 उनके संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। वहीं, 31 लोग ऐसे हैं जिनके पॉजिटिव होने के कारण का पता लगाया जा रहा है। वहीं, 6 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। 10 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं और एक व्यक्ति विदेश चला गया। दिल्ली में सरकारी और निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध कुल 809 लोग भर्ती हैं।


लोगों को 14 दिन तक होम क्वारंटीन रहने को कहा गया


इसमें 369 पॉजिटिव और 440 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। इसमें 10 लोग आईसीयू में और 2 लोग वेंटिलेटर पर हैं। एलएनजेपी अस्पताल में 77 पॉजिटिव, आरजीएसएसएच में 83 पॉजिटिव, जीटीबी में 22 पॉजिटिव, डीडीयू में 38 पॉजिटिव, बीएसए में 4 पाजिटिव, एसजेएच में 26 पॉजिटिव, एम्स झज्जर में 91 पॉजिटिव और निजी अस्पताल में 28 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में विदेश ट्रेवलिंग और कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले करीब 20232 लोगों को 14 दिन तक होम क्वारंटीन रहने को कहा गया है। इसमें 18018 कोरोना पॉजिटिव के किसी न किसी तरह संपर्क में आने की आशंका वाले और 2151 लोग विदेश से आने वाले लोग शामिल हैं। 


कोरोना जांच के लिए 3273 सैंपल लिए 
दिल्ली में सरकार और निजी दोनों प्रकार की लैब में 3 अप्रैल तक 3273 कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसमें से 2977 की रिपोर्ट आ चुकी है। वहीं, 296 की रिपोट पेंडिंग हैं। कोरोना पीड़ित के संपर्क में आने वाले और विदेश से लौटे लोगों को क्वारैंटाइन करने के लिए दिल्ली में 13 अलग-अलग जगह इंतजाम किए गए हैं। यहां पर निजामुद्दीन मरकज के लोगों के अलावा विदेश से आने वाले करीब 3424 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है। 


डॉक्टर्स में भी फैल रहा संक्रमण, कुछ की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं 


कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में डॉक्टरों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। एम्स के एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के एक दिन बाद शुक्रवार को एक महिला डॉक्टर भी संक्रमित पाई गई। महिला की कोई ट्रेविंग हिस्ट्री नहीं है। फिलहाल महिला डॉक्टर के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर क्वारंटाइन रहने के लिए कहा जा रहा है। महिला डॉक्टर एम्स के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में कार्यरत है और 9 माह की गर्भवती है।


संक्रमित डॉक्टर की पत्नी भी गर्भवती


वहीं, गुरुवार को संक्रमित डॉक्टर की पत्नी भी गर्भवती है। ऐसे मामले सामने आने के बाद एम्स ने प्रसूति कराने के लिए एक गाइडलाइन तैयार की है। एक डॉक्टर ने बताया कि पॉजिटिव केस में सर्जरी से प्रसव कराना गाइडलाइन में लिया गया है। बता दें इससे पहले एम्स के फिजियोलॉजी विभाग के डॉक्टर समेत अलग-अलग जगह के 9 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसमें 1 एम्स,  2 सफदरजंग, 1 सरदार पटेल अस्पताल, 1 दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट, 1 सीआरपीएफ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, 1 निजी क्लीनक का डॉक्टर, 2 मोहल्ला क्नीलिक के डॉक्टर शामिल है। 


दो नर्सिंस स्टॉफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव


दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के दो नर्सिंग स्टॉफ की रिपोर्ट की पॉजिटिव आई है। बता दें कि यहां एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दोनों नर्सिंग स्टॉफ के डॉक्टर के संपर्क में आने से पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है। 


आदेश: कोरोना पॉजिटिव शव का पोस्टमार्टम करना है या नहीं अस्पताल प्रशासन लेगा निर्णय


दिल्ली सरकार ने कोरोना पॉजिटिव शव का पोस्टमार्टम करने को लेकर शुक्रवार को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेड्यूर (एसओपी) के संबंध में आदेश जारी किए। इसके तहत शव का पोस्टमार्टम करना है या नहीं। इसका निर्णय लेने का अधिकार अस्पताल प्रशासन के पास होगा। स्वास्थ्य सचिव पदमिनी सिंघला के हस्ताक्षर से जारी एसओपी में अस्पताल में मृत कोरोना पॉजिटव और बाहर मृतक के अंतिम संस्कार करने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं।


यह एसओपी को पालन कराने की जिम्मेदारी सभी जिला मजिस्टेट/मेडिकल सुप्रीटेंडेंट/अस्पताल के डायरेक्टर और दिल्ली पुलिस की होगी। इसके तहत अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव की मौत होने पर बॉडी को उठाने और बैग में पैक करने के लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी को तैनात करना होगा। शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट/ कब्रिस्तान तक पहुंचाने के लिए अस्पताल प्रशासन को शव वाहन उपलब्ध कराना होगा।


कार्रवाई: होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वाले 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज


दिल्ली पुलिस होम क्वारेंटाइट का पालन सख्ती से करवा रही है। इसी के चलते द्वारका जिले की पुलिस ने भी लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगातार ऐसे लोगों को सर्विलांस पर रखा है, जो आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज कर रही है। अकेले द्वारका पुलिस ने  अभी तक 21 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। जबकि आईपीसी की धारा और महामारी रोग एक्ट के सेक्शन 3 के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।


डीसीपी द्वारका अंटो अल्फोंस के अनुसार लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन जिन लोगों को होम क्वारेंटाइट में रहने के आदेश दे रहा है, उन्हें सख्ती से लागू भी करवाया जा रहा है। सरकारी आदेश नहीं मानने वाले और होम क्वारेंटाइट का नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अकेले द्वारका पुलिस ही अभी तक 21 एफ आई आर दर्ज कर चुकी है।